डीएम और सीडीओ ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की
( सिद्धार्थनगर ) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गौशाला, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत, धान क्रय, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त उपजिलाधिकारियों को आयुष्मान भारत योजना गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज लगने से छूटे हुए लोगो को दूसरा डोज लगवाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियेां को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति बढ़ाये। वृक्षारोपण के दौरान लगाये गये वृक्षो की जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गौशाला, धान क्रय, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। इसके अलावा आई0जी0आर0एस0 की भी समीक्षा की गयी।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर ओजस्वी राज, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, बांसी जग प्रवेश, डुमरियागंज त्रिभवन, उपजिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज, डी0एफ0ओ0, एस0एल0ओ0 उमेश चन्द्र निगम, तथा समस्त तहसीलदार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय, अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।