24 November, 2024 (Sunday)

समस्‍तीपुर में विद्यालयों के प्रांगण में अब गूंजने लगी कोलाहल, छात्र-छात्राओं के खिले दिखे चेहरे

कोविड-19 महामारी के बाद लॉकडाउन के तहत विभिन्न विद्यालयों को बंद कर दिया गया था किंतु अनलॉक-5 के बाद अब विद्यालयों में रौनक बढ़ गई है। कक्षा 9 एवं 10 की पढ़ाई शुरू हो गई है। ऐसे प्रारंभ में छात्रों की संख्या काफी कम थी किंतु अब छात्रों की उपस्थिति अच्छी देखी जा रही है। छात्र-छात्राएं निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंच रहे है तथा उनके सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें कक्षा में जाने की अनुमति दी जा रही है। मास्क लगाकर शिक्षकों ने छात्रों को पढ़ाया तथा उन्हें कोविड-19 के निर्धारित मापदंडों को पूरा पूरा पालन करने का भी निर्देश दिया। मास्क नहीं रहने पर उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया गया।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों का हो रहा प्रवेश 

विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही छात्र-छात्राओं का थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है। साथ ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। पटोरी प्रखंड के जीबी इंटर स्कूल, जीवनी उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अच्छी देखी जा रही है।

कराया गया शारीरिक दूरी का पालन 

विद्यालयों में एक बेंच पर दो या तीन छात्र- छात्राओं को ही बैठाया गया। ज्ञात हो कि विद्यालय का संचालन आधी उपस्थिति के साथ करना है। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों ने इस इन मानकों का पूरा पूरा पालन किया। मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था।

छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से विद्यालय परिसर में लौटी रौनक 

जीबी इंटर स्कूल के एचएम मो. खालिद हुसैन ने बताया कि विद्यालयों का संचालन 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कराया जा रहा है तथा कोविड-19 के मानकों का अक्षरश: पालन कराया जा रहा है। विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक मो. अंजार आलम ने बताया कि अब छात्रों की उपस्थिति बढ़ने लगी है और निकट भविष्य में पठन-पाठन पूर्व की तरह अपनी स्थिति में आ जाएगा। इधर प्लस टू के इतिहास शिक्षक पंकज कुमार मोहन ने बताया की विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उत्साहजनक है तथा विद्यालय परिसर का रौनक भी बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में तन्मयता के साथ अभिरुचि रख रहे हैं और पढ़ाई के प्रति छात्रों का रुझान भी बढ़ा है।

विद्यालय खुलने से होगी अच्छी तरीके से पढ़ाई

छात्र पंकज कुमार ने बताया की विद्यालय खुल जाने से रुकी हुई पढ़ाई अब फिर से चालू हो गई है। वहीं छात्रा खुशी ने बताया कि लॉकडाउन के तहत घर पर इतनी पढ़ाई नहीं हो रही थी, किंतु विद्यालय खुलते ही अब उन्हें यह आशा बंधी है कि अब आगे की तैयारी अच्छी तरह हो जाएगी। अभिभावक रामनरेश पंडित ने बताया कि विद्यालय खुलने से उम्मीद जगी है कि बच्चों की पढ़ाई पूर्व की तरह होगी। राम शंकर राय ने बताया कि विद्यालयों के द्वारा बंद अवधि के सिलेबस को अतिरिक्त कक्षा संचालित कर पूरा कर लिया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *