भारतीय जन संचार संस्थान में दाखिल के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अगस्त तक बढ़ी
भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। आईआईएमसी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आईआईएमसी में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। एनटीए द्वारा सोमवार, 9 अगस्त 2021 को जारी नोटिस के अनुसार आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब 15 अगस्त 2021 की शाम 5 बजे तक आईआईएमसी अप्लीकेशन 2021 ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। बता दें कि एनटीए आईआईएमसी अप्लीकेशन 2021 के लिए आखिरी तारीख कल, 9 अगस्त 2021 को समाप्त हो गई थी।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्हें 1000 रुपये का शुल्क प्रति कोर्स भरना होगा, जो कि एससी, एसटी, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा।
प्रवेश परीक्षा
एनटीए द्वारा घोषित आईआईएमसी एडमिशन 2021 शेड्यूल के अनुसार दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त 2021 को दो पालियों में किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा पाली की अवधि 120 मिनट की होगी, जो कि सुबह 10 बजे और फिर दोपहर 2 बजे शुरू होंगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी यानि सीबीटी मोड में आयोजित होगी। पहली पाली के प्रश्न पत्र में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनो ही भाषाओं में होंगे, जबकि दूसरी पाली में सम्बन्धित क्षेत्रीय भाषा के पेपर होंगे। वहीं, एनटीए द्वारा आईआईएमसी एंट्रेंस 2021 रिजल्ट की घोषणा 10 सितंबर 2021 को की जानी है।
इन कोर्सेस में दाखिले के लिए भरे जा रहे हैं फॉर्म
- हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा
- अंग्रेजी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा
- ओडिया पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा
- मराठी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा
- मलयालम पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा
- उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमृ
- रेडियो एवं टीवी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा
- एडवर्टाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन में पीजी डिप्लोमा