23 November, 2024 (Saturday)

बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की वार्षिक बैठक 2021 को संबोधित करेंगे। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाम 4:30 बजे आयोजित की जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक का विषय ‘भारत के 75 साल: आत्मानिर्भर भारत के लिए सरकार और व्यवसायी मिलकर कर रहे हैं काम’ रखा गया है। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सीआइआइ की वार्षिक बैठक 11 और 12 अगस्त यानी दो दिन आयोजित की जाएगी।

इस कार्यक्रम के विशेष अंतर्राष्ट्रीय अतिथि अध्यक्ष के रूप में सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री व आर्थिक नीतियों के समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीट रहेंगे। इस आयोजन में सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद और भारतीय उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

बुधवार को होने वाली वर्चु्अल बैठक में पीएम मोदी भारत में व्यवसाय और उत्पाद बढ़ाने पर जोर दे सकते हैं, साथ ही नई तकनीक के इस्तेमाल पर भी चर्चा की जा सकती है। इस बीच सोमवार को वाणिज्य सचिव बीवी आर सुब्रमण्यम ने सोमवार को सरकार के ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के विस्तार की वकालत की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *