28 November, 2024 (Thursday)

आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव का किया गया आयोजन

( सिद्धार्थनगर )  आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव, काकोरी कांड की वर्षगांठ के आयोजन के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयाजित किये गये।
 आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव, काकोरी कांड की वर्षगांठ पर शहीद स्थलो पर द्वीप प्रज्जवलित किया गया तथा स्वतंत्रता सग्रांम सेनानियो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चातएन0एस0एस0, एन0सी0सी0, स्काउड गाइड, सिविल डिफेंस, समाज सेवी, स्वयं सेवा संस्थाओं आदि द्वारा प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा निकाली गयी।  स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनो को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल तथा मा0 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
जनपद में शहीद बुधई स्मारक, शोहरतगढ़, शहीद स्थल ग्राम-तेजगढ़ तहसील बांसी, शहीद स्मारक स्थल, ढेबरूआ, शहीद स्थल अमरगढ़ ताल नगर पंचायत डुमरियागंज तथा समस्त तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकासखंड बांसी के तेजगढ़ गांव में अगस्त क्रांति के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड बांसी की तरफ से किया गया। इस कार्यक्रम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी जग प्रवेश, क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद यादव की समाधि पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनो को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव, काकोरी कांड की वर्षगांठ के आयोजन के अवसर पर शहीद स्थल अमरगढ़ ताल नगर पंचायत डुमरियागंज में मा0 विधायक डुमरियागंज  राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शहीद बुधई स्मारक, शोहरतगढ़ में जिलाध्यक्ष भाजपा  गोविन्द माधव, नंगर पंचायत अध्यक्ष शोहरतगढ़ श्रीमती बबिता कसौधन, शहीद स्थल ग्राम-तेजगढ़ तहसील बांसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी जग प्रवेश, क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र तथा अन्य कार्यक्रम स्थलो पर मा0 जनप्रतिनिधिगण, अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *