23 November, 2024 (Saturday)

PM Kisan 9.75 करोड़ लाभार्थियों को आज मिलेगी अगली किस्त, जानिए स्टेटस चेक करने का तरीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की नौवीं किस्त जारी करेंगे। पीएम दोपहर 12:30 बजे यह किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस किस्त में 9.75 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खाते में 19,500 करोड़ रुपये भेजी जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करने के साथ ही लाभार्थी किसानों से बातचीत भी करेंगे।

बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दिए जाते हैं। ये 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में सीधे बैंक अकाउंट में हस्तांतरित किए जाते हैं। इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है।

इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई को इस योजना की आठवीं किस्त जारी की थी।

ऐसे चेक करें पैसा आया या नहीं

  • आपके खाते में पैसा आया या नहीं यह पता करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद इसके दाहिने किनारे पर फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करें। इसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर बेनेफिशियरी स्टेटस का आप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। यहां अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें। आधार या मोबाइल नंबर डालते ही आपको पता चल जाएगा कि आपको धनराशि मिलेगी या नहीं।

किनको नहीं मिलेगा योजना का लाभ

बता दें नए नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी या आयकर देने वाले किसानों को इसका पात्र नहीं माना गया है। इसके अलावा डाक्टर, इंजीनियर, सीए और 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले कर्मचारी भी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *