भारत में जल्द आ सकती है सिंगल डोज़ वाली कोविड वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन ने मांगी आपात अनुमति
भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सिनेशन में जल्द ही वैक्सीन की सिंगल डोज़ भी जुड़ सकती है। दुनिया की दिग्गज फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन जेएंडजे) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति ईयूए) के लिए आवेदन किया है।
कंपनी ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि वह भारत में अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में भारत सरकार के साथ चल रही चर्चा को लेकर आशान्वित है। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने पांच अगस्त 2021 को भारत सरकार के पास अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के ईयूए के लिए आवेदन किया।”