हॉकी टीम की जीत पर गौतम गंभीर ने कहा, भूल जाओ 1983, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप की जीत
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराया। इस जीत के साथ ही 1980 के बाद यानी 41 साल के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक में पदक जीतने का कमाल किया। मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली इस हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद टीम इंडिया के कई पूर्व स्टार खिलाड़ियों ने इस टीम को बधाई दी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई देते हुए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा कि, आप 1983, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में मिली जीत को भूल जाइए क्योंकि ये जीत उससे भी बड़ी है।
भारत की तरफ से जर्मनी के खिलाफ सिमरनजीत सिंह ने दो गोल जबकि हरमनप्रीत, हार्दिक और रुपिंदर सिंह ने एक-एक गोल डागे। इतने साल बाद मिली इस जीत को लेकर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि, इस जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई। कड़ी संघर्ष के बाद टीम को ये जीत मिली। गोलकीपर श्रीजेश ने जिस तरह से पेनाल्टी कॉर्नर सेव किया वो इस मैच का सबसे अहम पल था।
इनके अलावा वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने-अपने अंदाज में टीम को बधाई दी।