23 November, 2024 (Saturday)

सस्ते दामों पर मकान, दुकान बेच रहा है BOB, आज से शुरू होगी प्रक्रिया; जानिए डिटेल

नई दिल्ली: Bank of Baroda Mega E Auction: अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आपको सस्ते में घर मिलेगा. BOB प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है. ये ऑक्शन आज से यानी 28 जुलाई से शुरू हो रहा है.
दरअसल, वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं. IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) की ओर से इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.

बैंक समय समय पर करता है नीलामी

दरअसल, जिन प्रापर्टी के मालिकों ने उनका लोन नहीं चुकाया है. ये किसी कारणवश पूरे पैसे नहीं दे पाएं हैं. उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं. फिर बाद में बैंक भरपाई के लिए इन प्रॉपर्टी की नीलामी करता है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.

BOB ने ट्वीट करके दी जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा कि 28 जुलाई, 2021 यानी आज मेगा ई ऑक्शन किया जाएगा. इसमें आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति की ई नीलामी की जाएगी. आप यहां पर उचित मूल्य पर प्रापर्टी खरीद सकते हैं.

कैसे और कहां होगा रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के मेगा ई ऑक्शन के लिए इच्छुक हैं तो e Bkray (e B क्रय) पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन करें.
अब इस पोर्टल पर ‘बिडर्स रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करें. अब आप जरूरी KYC डॉक्युमेंट अपलोड करें.
KYC डॉक्युमेंट ई नीलामी सर्विस प्रोवाइडर द्वारा वेरिफाई किए जाएंगे.
इसमें 2 कामकाजी दिनों का वक्त लग सकता है.

इस लिंक पर करें विजिट

अगर आप भी इस ऑक्शन में इंटेरेसेटेड हैं तो अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://ibapi.in/https://www.bankofbaroda.in/e auction.htm?utm_source=SM&utm_medium=Post&utm_campaign=MegaAuction_km पर विजिट कर सकते हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *