24 November, 2024 (Sunday)

हॉकी में भारत ने स्पेन को 3-0 से हराया, शरत कमल का सफर खत्म

खेलों के महाकुंभ ओंलिंपिक में भारतीय टीम के लिए चौथे दिन का खेल मिला जुला रहा। पांचवें दिन मंगलवार को टीम को कई मेडल इवेंट में उतरना है। निशानेबाजी, हॉकी टेबल टेनिस और मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

टेबल टेनिस में शरत की चुनौती 

टेबल टेनिस में भारत के पदक की उम्मीद जगाने वाले शरत कमल को चीनी खिलाड़ी से हारकर बाहर होना पड़ा। पहले सेट में चीन के मा लॉन से 11-17 से हारे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल।

भारत बनान स्पेन (पुरुष हॉकी)

भारतीय टीम ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिला हार से उबरते हुए शानदार खेल दिखाकर स्पेन के खिलाफ जीत हासिल की। पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर आगाज करने वाली टीम इंडिया की यह टोक्यो में दूसरी जीत है।

रुपिंदर पाल ने मैच में दूसरा गोल किया और भारत की बढ़त अब 3-0 हो चुकी है। तीसरे क्वार्टर का खेल अब आखिरी 10 मिनटों में है। तीसरे क्वार्टर में भी मुकाबला गोल रहित रहा अब आखिरी क्वार्टर में स्पेन की टीम भारत के खिलाफ अपना सबकुछ झोंक देना चाहेगी।

टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए स्पेन पर आक्रमण बनाए रखा और फायदा पहले क्वार्टर में गोल से तौर पर मिला। सिमरनजीत ने भारतीय टीम के लिए मुकाबले में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। पहले क्वार्टर के अंत में रुपिंदर ने शानदार गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया।

मनु भाकर और सौरव चौधरी मिक्स टीम इवेंट में भारत की तरफ से मेडल की उम्मीद लेकर उतरे। दोनों खिलाड़ियों अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की लेकिन 7वें स्थान पर रहे। क्वालीफिकेशन 2 में वही जगह बनाने से चूके और मेडल की दौड़ से बाहर होना पड़ा।

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पांचवें दिन भारत के लिए पदक के मुकाबले

निशानेबाजी :

– 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम, क्वालीफिकेशन, सुबह 5:30 बजे, फाइनल : सुबह 8:07 बजे

– खिलाड़ी : मनु भाकर और सौरभ चौधरी, यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा

– 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन स्टेज-1, सुबह 9:45 बजे, फाइनल : दोपहर 12:22 बजे

– खिलाड़ी : इलावनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मौदगिल और दीपक कुमार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *