अगले महीने से शुरू हो जाएगा एक और एक्सप्रेस-वे, दिल्ली से बिहार पहुंचना होगा आसान
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में अगले महीने एक और एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होने जा रही है। इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत के साथ देश की राजधानी नई दिल्ली से सड़क के रास्ते बिहार तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। दरअसल लखनऊ के NH-731 से शुरू होकर गाजीपुर जिले के हैदरिया गांव तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस की अगले महीने शुरुआत होने की संभावना है। हैदरिया गांव से बिहार राज्य की सीमा महज 18 किलोमीटर दूर है। ऐसे में दिल्ली से यूपी के पूर्वी हिस्से और बिहार पहुंचना बहुत आसान होने वाला है।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी ने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है और इसका मुख्य कैरिजवे जल्द ही वाहनों की गति के लिए खोल दिया जाएगा। अवस्थी ने एक्सप्रेसवे का मौके पर निरीक्षण किया और अधिकारियों को रविवार को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि एक्सप्रेसवे को अगले महीने के अंत तक जनता के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।