Raj Kundra ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस को 25 लाख रुपए की रिश्वत की थी ऑफर, जानें आगे की कहानी



एंटी करप्शन ब्यूरो महाराष्ट्र को यश ठाकुर की ओर से चार ईमेल मिले हैंl इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी के पति और व्यापारी राज कुंद्रा ने मुंबई पुलिस को गिरफ्तारी से बचने के लिए 25 लाख रुपए की रिश्वत देने का ऑफर दिया थाl यह बात एंटी करप्शन ब्यूरो के एक ऑफिशियल ने एएनआई को बताई हैl इतनी ही राशि यश ठाकुर से भी मांगी गई थी ताकि उन्हें गिरफ्तार ना किया जाएl
एंटी करप्शन ब्यूरो ने यश ठाकुर के आरोपों को विचित्र बताया है क्योंकि मुंबई पुलिस को इस प्रकार का मेल 30 अप्रैल को भी भेजा गया थाl गौरतलब है कि राज कुंद्रा एडल्ट फिल्म बनाने के चलते जेल में हैl उन्हें 23 जुलाई तक न्यायालय ने जेल में भेज दिया हैl राज कुंद्रा को लेकर मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हुए हैंl पूनम पांडे ने भी उनपर जबरन फिल्मों में शूट कराने का आरोप लगाया हैl
राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के पति हैंl इसके अलावा व सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैंl शिल्पा शेट्टी जल्द फिल्म हंगामा 2 में नजर आने वाली हैl इस फिल्म में उनके अलावा जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी की अहम भूमिका हैl हाल ही में इस फिल्म का गाना रिलीज किया गया है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद एडल्ट फिल्म मामले में कई खुलासे हुए हैं और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
राज कुंद्रा के वकील ने कोर्ट में कहा है कि राज कुंद्रा की फिल्मों में नग्नता को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा हैl हालांकि उनकी फिल्में अश्लील हैl राज कुंद्रा इसके पहले भी कई मामलों में विवादों में रहे हैl राज कुंद्रा आईपीएल टीम को लेकर भी खबरों में थेl