श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया छूट जाएंगे पीछे
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को तीन मैचों की वनडे सरीजी की शुरुआत कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 7 विकेट से शानदार जीत के साथ की। यह श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में भारत की 92 वीं जीत थी। पिछले डेढ़ दशक से दोनों टीमों के भिड़ंत में ‘मेन इन ब्लू’ का दबदबा रहा है। टीम इंडिया अगर आज का मैच जीत जाती है तो वह श्रीलंका के खिलाफ अपनी लगातार 9वीं द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम कर लेगी। 2007 से लगातार टीम इंडिया दोनों टीमों के बीच खेली जा रही सीरीज अपने नाम कर रही है।
इसके अलावा शिखर धवन की कप्तनी वाली युवा टीम अगर आज का मैच जीत जाती है, तो एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। इस मैच को जीतते ही किसी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम हो जाएगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के नाम है। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 92 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान ने भी श्रीलंका के खिलाफ ही 92 जीत दर्ज की है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 92 वनडे मैच जीते हैं।
बता दें कि टीम इंडिया, श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों के बगैर गई है। इसके बाद भी टीम ने पहले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की। अब टीम की नजर आज का मैच जीतकर सीरीज कब्जाने पर होगी। सीरीज के पहले मैच में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया। दोनों ने ही इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। किशन ने जहां फिफ्टी जड़ा वहीं सूर्यकुमार ने 20 गेंदों पर नाबाद 31रनों की पारी खेली। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। काफी दिनों बाद कुलचा के नाम मशहूर स्पिन जोड़ी युजवेंद्रा चहल और कुलदीप यादव एक साथ खेले। दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और दो-दो विकेट अपने नाम किए।