25 November, 2024 (Monday)

गौरव महिला ब्लॉक संगठन की महिलाओं ने मुख्य विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन

कुशीनगर। शासन के निर्देश पर बाल विकास विभाग मे स्वयंसेवी संगठनों को सौपे गए जिम्मेदारी के बाद विभाग द्वारा दिन-प्रतिदिन नए-नए नियम बनाए जाने के विरोध मे गौरव महिला ब्लाक संगठन से जुडी महिलाओं ने विकास भवन पर प्रर्दशन कर मुख्य विकास अधिकारी को अपनी समस्याओ से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक को सौपे गए ज्ञापन मे गौरव महिला संगठन के कार्यकत्रियो ने कहा  कि नवंबर 2020 में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बांटे जा रहे पोषाहार के स्थान पर  सरकार द्वारा लाभार्थियों को ड्राई फूड बांटने के लिए महिला स्वयंसेवी संगठनों को जिम्मेदारी दी गई। जिसमे पुनः परिवर्तन करते हुए महिला स्वयं सेवी संगठनों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तक ड्राई फूड पहुंचाने की जिम्मेदारी सौपी गयी। लेकिन अब बाटने की  जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के कोटेदार को सौंपी जा रही है जो उचित नही। संगठन इसका पूर्णजोर विरोध करती है। संगठन की महिलाओं ने सीडीओ को ज्ञापन देते वक्त कहा कि माह नवंबर 2020 से लेकर जुलाई 2021 तक उन्हें एक पैसे का पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया साथ ही उन्हें रोजगार देकर स्वावलंबी बनाए जाने के लिए आश्वस्त किया गया लेकिन अब रोजगार छीन कर उनके सपने को चकनाचूर करना ठीक नहीं है।
इस दौरान महिला संगठन से जुडी राजकुमारी सिंह, मंजू देवी, मीना देवी, गुड्डी देवी, शिवकली सरोज, सुनीता सिंह, लीलावती, इंद्रावती, मीरा, शांति देवी, रिंकू, अनीता देवी, पूनम सिंह आदि दर्जनों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *