23 November, 2024 (Saturday)

मिशन रोजगार अन्तर्गत नवचयनित अधिकारियों को आनलाइन दिया गया नियुक्ति पत्र

( सिद्धार्थनगर )/मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0  योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मिशन रोजगार के अन्तर्गत में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों एवं 26 व्यायाम प्रशिक्षको में से कुल 50 नवचयनित अधिकारियों को आनलाइन नियुक्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री  नेे लखनऊ में 5 युवा कल्याण अधिकारियों एवं व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने सभी का स्वागत किया गया तथा विभागीय योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पीआरडी जवानों का सामान्य दिनों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में भी योगदान दिया जाता है। उनकी कठिन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उनका मानदेय बढ़ाया गया है। पिछले 4 वर्षों में युवा कल्याण एवं खेल के क्षेत्र में काफी सुधार का प्रयास किया गया है। मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार  नरेंद्र मोदी जी के खेलो इंडिया खेलो अभियान के तहत 55000 मंगल दल को खेल सामग्री प्रदान की गई है। एक लाख से अधिक राजस्व गांव में खेल के मैदान, मिनी स्टेडियम तथा ओपन जिम की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित करके इस योग्य बनाया जाए ताकि वह प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और देश का नाम रोशन कर सकें।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन स्थित एन0आई0सी0 मे जिलाधिकारी  दीपक मीणा द्वारा नवनियुक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी  प्रवीण मिश्रा तथा आशुतोष कुमार गुप्ता को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी राम प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी   ने नवनियुक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों एवं व्यायाम प्रशिक्षको को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से दायित्वो का निर्वहन करे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *