यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 जल्द घोषित होंगी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट की तारीखें, शिक्षा मंत्री कर सकते हैं ऐलान
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 की तारीखों का इंतजार कर रहे 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की रद्द की गयी बोर्ड परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से तैयार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की तारीखों का ऐलान राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा किया जा सकता है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक शिक्षा मंत्री यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट 2021 डेट की घोषणा आज, 19 जुलाई या कल 20 जुलाई 2021 तक कर सकते हैं। इसके बाद, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 डेट को लेकर आधिकारिक सूचना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर की जाएगी; इसलिए छात्र इस वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान हाई स्कूल परीक्षाओं के लिए 30,24,480 छात्र-छात्राओं ने और और इंटरमीडिएट के लिए 25,86,339 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था। परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब इन लाखों छात्रों को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट 2021 की घोषणा होने की तारीखों के ऐलान का इंतजार है।
क्या कहता है पिछले वर्षों के ट्रेड?
बात करें अगर पिछले पिछले दो वर्षों के दौरान यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट 2021 की घोषणा की तारीखों की तो जहां 2019 में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक ही साथ 27 अप्रैल को घोषित किये गये थे, तो वहीं 2020 में 27 जून को दोनो ही कक्षाओं के नतीजे आए थे। इस वर्ष 20 जुलाई से 25 जुलाई के बीच यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा किये जाने की संभावना है।