सत्ता पक्ष की कठपुतली बनकर काम कर रहा प्रशासन- चिंकू यादव सपा ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा 29 सूत्रीय ज्ञापन
(सिद्धार्थनगर ) l डीजल पेट्रोल सहित खाद्य पदार्थों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतो में बेतहाशा मूल वृद्धि सहित जन समस्याओं और सपा कार्यकर्ताओं का सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं उत्पीड़न के विरोध में समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को डुमरियागंज में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपा कार्यालय ,तहसील प्रांगण में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान को तैनात किया गया था l
गुरुवार को 11:30 बजे सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामकुमार चिंकू यादव के नेतृत्व में सपा कार्यालय से होता हुआ ब्लॉक, पुलिस सहायता केंद्र, कचहरी होते हुए डुमरियागंज तहसील प्रांगण में पहुंचा lजहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया l विरोध प्रदर्शन के बाद
उप जिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार को सपाइयों द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित 29 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । इस दौरान सपा नेता रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने अपने संबोधन के जरिए भाजपा पर बदले की भावना से कार्य करने और जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में लोकतांत्रिक ढंग से पदों पर कब्जा करने का आरोप लगाया l चिंकू ने कहा कि सत्ता के इशारे पर प्रशासन काम कर रहा है। जिनसे सपा के सत्ता में आने पर गिन गिन कर बदला लिया जाएगाl उन्होंने हाल में हुए प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अराजकता और किसानों और महिलाओं के उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इस दौरान अजय यादव, दिनेंद्र दत्त उर्फ छोटे यादव,सत्यनारायण यादव, एसके मेहंदी रिजवी, अनिल गौतम, मोहम्मद जमाल, वजीर हसन, गुड्डू वर्मा, अजय वर्मा आदि मौजूद रहे l