24 November, 2024 (Sunday)

संदिग्धो की धर पकड़ में पब्लिक पुलिस का करे सहयोग : सीओ

( सिद्धार्थनगर )। पुलिस भी वर्दी में एक नागरिक ही है जो हर समय आम जनता की सेवा के लिए तत्पर रहती है। यदि जनता पुलिस का सहयोग करे तो किसी भी घटना को घटित होने से रोका जा सकता है और संदिग्धो को दबोचा जा सकता है।
 उक्त बातें शोहरतगढ़ सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने गत दिवस शोहरतगढ़ में पैदल गस्त के दौरान कही। लखनऊ में पकड़े गए आतंकियो को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि हमारा सीमा क्षेत्र नेपाल की सीमा से एकदम सटा हुआ है। अवैध गतिविधियों में लिप्त लोग घटना करने के बाद इसका फायदा उठाकर नेपाल भाग जाते हैं।  कहा कि यदि जनता पुलिस का सहयोग करे तो कोई अराजक तत्व, अपराधी, तस्कर या फिर आतंकी  पुलिस की पकड़ से दूर नहीं जा सकता है। कहा कि आप अपने आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें । राष्ट्रहित सर्वोपरि है। इस दौरान उन्होंने लोगों को  कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क लगाने एवं उचित दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया और संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तु एवं वाहनों की चेकिंग की गई।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *