विभिन्न माँगो को लेकर प्रधान संगठन ने खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन
( सिद्धार्थनगर ) बढ़नी ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने के उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह को सौंप दिया है। चौधरी मुख्यमंत्री को संबोधित बीडीओ एसके सिंह को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र उर्फ बब्लू चौबे सहित अन्य ग्राम प्रधानों ने माँग की है कि ग्राम निधि से समूहों को दिया जा रहा धन तत्काल रोके जाने, गांव में अभी तक सामुदायिक शौचालय पूणतया उपयोग में नही है।पंचायतो में ग्राम निधि की छोटी सी धनराशि मिलती है ।समूह के भुगतान हेतु अलग से धनराशि की ब्यवस्था किये जाने, ग्राम प्रधानों का मानदेय 25000 प्रति माह और अन्य बड़े जन प्रतिनिधियों की तरह कार्य काल खत्म होने पर पेंसन दिये जाने, ग्राम प्रधानों पर हो रहे जानलेवा हमले को देखते हुये तत्काल शस्त्र लाइसेंस वरीयता के आधार पर निर्गत किये जाने, ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में यदि कोई कार्यदायी संस्था कार्य करती है तो पंचायत से एनओसी लेना अनिवार्य किये जाने, ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित पोषाहार/कोटेदार द्वारा वितरित राशन का सत्यापन पंचायत द्वारा प्रति माह कराना सुनिश्चित किए जाने ,ग्राम प्रधानों का 50 लाख का निःशुल्क बीमा कराए जाने व आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों को 50 लाख सरकार की तरफ से मुआवजा भी दिए जाने, मनरेगा में 60-40 के रेशियो में पंचायतों की आवश्यकतानुसार छूट प्रदान किए जाने और लम्बित भुगतान तत्काल कराए जाने, सभी ब्लॉकों में ग्राम प्रधानों के बैठने की उचित ब्यवस्था प्रदान किए जाने, राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त की धनराशि बढ़ाकर चार गुना किये जाने, प्रति माह जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ग्राम प्रधानों की बैठक अनिवार्य रूप से आहूत कराए जाने, मनरेगा व ग्राम निधि का कन्वर्जन कदापि न कराए जाने, दोनोंं योजनाओं से अलग अलग कार्य कराये जाने की मांग की है।
इस दौरान ग्राम प्रधान मुस्तफा , रविन्द्र शर्मा, कमलेश चौधरी, अजय प्रताप , अलीमुल्ला , चिन्कू चौधरी, तवरेज आलम, विजय प्रकाश पांडेय, जाकिर हुसैन , लाल सिंह चौधरी,आशुतोष पांडेय,अवधेश , लालसिंह,शिवा तिवारी,विनय चौधरी , इमरान अहमद,अब्दुल रशीद आदि मौजूद रहे।