24 November, 2024 (Sunday)

11 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन, मांगा अधिकार

( सिद्धार्थनगर )।राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के आह्वान पर बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से डुमरियागंज के ग्राम प्रधानों ने  11 सूत्रीय ज्ञापन सीएम को संबोधित खंड विकास अधिकारी को सौंपा। संगठन के बस्ती मंडल अध्यक्ष ताकीब रिज्वी व डुमरियागंज के निवर्तमान ब्लाक महामंत्री दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे के नेतृत्व में शामिल दर्जनों प्रधानों ने मुख्यमंत्री से संगठन की मांग को पूरा करने का की अपील की है।
ज्ञापन के माध्यम से ताकीब रिजवी और दिलीप पांडेय सहित अन्य ग्राम प्रधानों  ने  ग्राम निधि से समूहों को दिया जा रहा पैसा तत्काल रोके जाने, गांव में अभी तक सामुदायिक शौचालय पूणतया उपयोग में नही है।पंचायतो में ग्राम निधि की छोटी सी धनराशि मिलती है ।समूह के भुगतान हेतु अलग से धनराशि की ब्यवस्था किये जाने, ग्राम प्रधानों का मानदेय 25000 प्रति माह और अन्य बड़े जन प्रतिनिधियों की तरह कार्य काल खत्म होने पर पेंसन दिये जाने, ग्राम प्रधानों पर हो रहे जानलेवा हमले को देखते हुये तत्काल शस्त्र लाइसेंस वरीयता के आधार पर निर्गत किये जाने, ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में यदि कोई कार्यदायी संस्था कार्य करती है तो पंचायत से एनओसी लेना अनिवार्य किये जाने,ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित पोशाहार/कोटेदार द्वारा वितरित राशन का सत्यापन पंचायत द्वारा प्रति माह कराना सुनिश्चित किये जाने , ग्राम प्रधानों का 50 लाख का निःशुल्क बीमा कराये जाने व आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों को 50 लाख सरकार की तरफ से मुवावजा भी दिये जाने, मनरेगा में 60-40 के रेशियो में पंचायतों की आवश्यकतानुसार छूट प्रदान किये जाने और लम्बित भुगतान तत्काल कराये जाने, सभी ब्लॉकों में ग्राम प्रधानों के बैठने की उचित ब्यवस्था प्रदान किये जाने, राज्य वित्त  व केंद्रीय वित्त की धनराशि बढ़ाकर चार गुना किये जाने, प्रति माह जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी,पुलिस अधीक्षक के साथ ग्राम प्रधानों की बैठक अनिवार्य रूप से आहूत कराये जाने, मनरेगा व ग्राम निधि का कन्वर्जन कदापि न कराये जाने, दोनो योजनाओं से अलग अलग कार्य कराये जाने की मांग की है।
इस दौरान रणजीत सिंह, प्रेम कुमार गौतम, जहीर मलिक, पप्पू पाण्डेय,इश्तियाक अहमद, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद अयूब, अश्वनी कुमार, नारायण स्वरूप, शैलेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, रामदीन, तैयबा, अतीकुल्लाह, सुंदरी, आमिर मलिक, अरशद मलिक आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *