27 November, 2024 (Wednesday)

किसानों के लिए कमाई का सुनहरा मौका, खेतों में ये चीज लगाकर कर सकते हैं जमकर कमाई

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में किसानों की अब जमकर कमाई होगी। किसानों को दोहरा लाभ देने के लिए राज्‍य में सौर ऊर्जा से चलने वाले नलकूप लगाने पर सरकार द्वारा विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। सौर ऊर्जा से चलने वाले नलकूप से न केवल सिंचाई खर्च कम होगा, बल्कि सौर ऊर्जा से पैदा होने वाली बिजली से अतिरिक्त आय भी होगी। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के कम्पोनेन्ट-सी के तहत निजी ग्रिड संयोजित नलकूपों का सौर ऊर्जीकरण करते हुए नेट मीटरिंग के जरिये  अतिरिक्त सौर ऊर्जा उत्पादन का लाभ देकर कृषकों की आय में वृद्धि करना प्राविधानित है।

विद्युत वितरण कंपनी को कर सकेंगे। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक 30,000 निजी नलकूपों का सौर ऊर्जीकरण किया जाने का लक्ष्य है। योजना का क्रियान्वयन यूपीपीसीएल ऊर्जा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत ग्रिड संयोजित निजी नलकूपों और अलग हो चुके कृषि विद्युत फीडर को सौर ऊर्जीकृत करने की योजना है। सोलर इनर्जी कॉरपोरेशन इंडिया द्वारा उत्तरप्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अलग हो चुके तथा निकट भविष्य में अलग किए जाने के लिए चिन्हित फीडरों की कुल क्षमता (2742 मेगावाट) के सोलराइजेशन के लिए फ्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

प्रशिक्षित सूर्यमित्रों द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्रों का गुणवत्ता परक अनुरक्षण एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित हो सकेगी। प्रदेश में अब तक 2500 से अधिक सूर्यमित्र प्रशिक्षित भी किए जा चुके हैं। सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खास दिलचस्पी है। बीते सोमवार को टीम-9 की बैठक में उन्होंने कहा था कि भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पीएम कुसुम योजना संचालित हो रही है। इस योजना को लेकर किसानों में उत्साह है। उनके आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *