02 November, 2024 (Saturday)

5 जरूरी सामान Pulse Oximeter और Digital Thermometer होंगे सस्ते, सरकार ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली, ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर समेत पांच महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण अब सस्ते मिलेंगे। सरकार ने इन पर ट्रेड मार्जिन 70 प्रतिशत तय किया है। दरअसल, कोविड की दूसरी लहर में उपचार और रोकथाम में उपयोग होने वाले इन उपकरणों की मांग तेजी से बढ़ी थी, लेकिन ट्रेड मार्जिन कम होने से अब ये उपकरण सस्ते मिलेंगे। इन उपकरणों पर फिलहाल 3 प्रतिशत से लेकर 709 प्रतिशत तक मार्जिन लगती है।

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने पांच चिकित्सा उपकरणों – ग्लूकोमीटर, बीपी जांच मशीन, ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर और डिजिटल थर्मामीटर के ट्रेड मार्जिन पर सीमा लगाने के लिए डीपीसीओ (औषधि कीमत नियंत्रण आदेश) 2013 के पैरा 19 के तहत असाधारण शक्तियों का प्रयोग किया है।

NPPA के मुताबिक, बदली हुई कीमतें 20 जुलाई से प्रभावी होंगी। NPPA ने अपने आदेश में कहा कि कोविड महामारी के दौरान चिकित्सा उपकरणों को सस्ता बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *