इस वजह से फिल्मों में हीरो नहीं बनते जिम्मी शेरगिल, बोले- ‘मेरा तो इंडस्ट्री में कोई नहीं…’
नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल फिल्मों में अपने अलग और खास अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बहुत सी फिल्मों में सह कलाकारों के तौर पर अभिनय कर काफी सुर्खियां बोटरी हैं। जिम्मी शेरगिल ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने कभी क्यों फिल्मों में मुख्य अभिनेता की भूमिका अदा करने पर जोर नहीं दिया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की लक्जरी चीजें करने का वह इंतजार नहीं कर सकते थे।
जिम्मी शेरगिल ने हाल ही में रेडियो जॉकी सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर लंबी बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ढाई दशक अपने आपको कैसे मैनेज किया। इस सवाल के जवाब में जिम्मी शेरगिल ने कहा है कि वह हर तरह की परिस्थिति को स्वीकार करने की कोशिश करते हैं। वह अपनी उन पसंद के साथ खड़े रहते हैं जिन्हें वह खुद चुनते हैं।
फिल्म कॉलर बॉम्ब 9 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। फिल्म में जिम्मी शेरगिल मनोज हेसी नाम के पुलिस अफसर के किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन ध्यानेश जोटिंग ने किया है। फिल्म में राजश्री देशपांडे भी एक अहम किरदार में हैं। कॉलर बॉम्ब की स्क्रिप्ट निखिल नायर ने लिखी है। फिल्म को दर्शकों के मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।