23 November, 2024 (Saturday)

कोरोना की थमती लहर के बीच भी इन पांच राज्यों में बढ़ रहे मामले, केंद्र ने भेजीं टीमें

भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के 37 हजार 154 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद अब देश में कुल केस 3 करोड़ 8 लाख 74 हजार 376 हो गए हैं। अब देश में इलाजरत मरीजों की संख्या कुल मामलों का 1.46 फीसदी है। फिलहाल भारत में कोरोना के 4 लाख 50 हजार 899 ऐक्टिव केस हैं। हालांकि, अभी भी पांच राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। केंद्र सरकार भी इन राज्यों से चिंतित है और अब कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी वाले राज्यों में केंद्रीय टीमें भी रवाना कर दी गई हैं।

महाराष्ट्र में घट नहीं रहे नए केस

कोरोना महामारी की शुरुआत से ही महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य रहा है। दूसरी लहर के ढलने के बावजूद राज्य में रोजाना 8 से 10 हजार नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। रविवार को भी यहां 8 हजार 535 नए केस के साथ 156 मौतें भी दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 61 लाख 57 हजार 799 तक पहुंच गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में ही यहां कोरोना से 6 हजार 13 मरीज ठीक हुए हैं। मुंबई में ही अकेले 558 नए केस आए हैं और 15 मौतें हुई हैं। कोलहापुर, सतारा, पालघर, रायगढ़, सिंदुदुर्ग, रत्नागिरी, पुणे (ग्रामीण) और संगली कुछ ऐसे जिले हैं जहां कोरोना संक्रमण के केस और पॉजिटिविटी दर सबसे ज्यादा हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *