दिलीप कुमार को नहीं था बच्चे ना होने का मलाल, बताया- बड़े से परिवार ने कैसे दूर किया अधूरापन
अभिनेता दिलीप कुमार सभी को सदमा देकर 98 की उम्र में चले गए। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी और इसके आखिरी लम्हे भी पत्नी सायरा बानो के साथ बिताए। दिलीप साहब के कोई बच्चे नहीं थे, जिसके बारे में उन्होंने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू के दौरान बात की थी। दिलीप कुमार का कहना था कि उन्हें बच्चे नहीं होने को लेकर कोई मलाल नहीं है। हालांकि, वो ये भी मानते हैं कि अगर अपने बच्चे होते तो बहुत अच्छा होता। उन्होंने अपने और सायरा बानो के ‘अधूरेपन’ पर बात करते हुए बताया था कि किस तरह दोनों ही अपने बड़े से परिवार में खुशियां खोज लेते हैं।
दिलीप कुमार ने इंटरव्यू में कहा था कि- ‘बहुत अच्छा होता अगर हमारे अपने बच्चे होते, लेकिन हमें किसी बात का मलाल नहीं है। हम दोनों ही खुदा के बंदे हैं। जहां तक अधूरेपन की बात है तो मैं आपको बता दूं कि मैं और सायरा दोनों ही संतुष्ट हैं और कोई शिकायत नहीं है। हमारे लिए इतना ही काफी है कि हमारे पास अपनी खुशियां और छोटे दुख बांटने के लिए परिवार हैं। मेरी काफी बड़ी फैमिली है जिसमें 30 बच्चे हैं’।
विरासत को आगे बढ़ाने पर बोले दिलीप साहब
उन्होंने आगे बताया कि ‘सायरा का भी एक छोटा सा परिवार है, जिसमें उनका भाई सुल्तान है, उसके बच्चे हैं और उसके पोते-पोतियां हैं। हम खुशकिस्मत हैं कि हम उनके साथ जरूरत के वक्त पर हमेशा खड़े रहते हैं’। अपनी विरासत आगे बढ़ाने के सवाल पर दिलीप कुमार कहते हैं कि ‘मैं आज भी कई एक्टर्स को देखता हूं जो मेरे द्वारा स्थापित किए गए काम को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक नजर आते हैं। जब कोई जवान एक्टर मेरे पास आता है और कहता है- सर मैं आपके काम को फॉलो करना चाहता हूं और आपके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ना चाहता हूं। ये बातें सुनकर मैं ईश्वर के प्रति आभार से भर जाता हूं’।