ईरान के इस एक कदम की वजह से खटाई में पड़ सकती है परमाणु डील, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने जताई चिंता
परमाणु संधि से पूर्व ही ईरान मुश्किलों में घिरता दिखाई दे रहा है। दरअसल ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान द्वारा अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए यूरेनियम का अधिक संवर्धन करने पर गहरी चिंता और नाराजगी व्यक्त की है। इन देशों का ये भी कहना है कि ईरान के इस कदम से परमाणु डील को लेकर होने वाली वार्ता पर संकट के बादल छा सकते हैं।
आपको बता दें कि ईरान के साथ होने वाली परमाणु डील को लेकर वियना में अब तक छह दौर की वार्ता हो चुकी है। हालांकि अब तक हुई वार्ताओं से किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है। पिछले माह हुई अंतिम वार्ता में ईरान की तरफ से कहा गया था कि वो इस डील को लेकर अपनी राय बना चुका है और फैसला भी कर चुका है। इस पर अब फैसला लेने की बारी अन्य देशों की है।
वर्ष 2019 में ईरान ने भी इस संधि से खुद को अलग करते हुए अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का एलान किया था। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के दौरान ही जो बाइडन ने साफ कर दिया था कि वो चाहते हैं कि ईरान एक बार फिर इस संधि में शामिल हो और अपने परमाणु कार्यक्रम को रोक दे। इसके बदले में ईरान ने सभी प्रतिबंधों को तुरंत हटाने की मांग भी कर डाली थी।