देश में सुधरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ: बीते 24 घंटों में मिले 43,733 नए संक्रमित, सक्रिय मामलों में कमी के साथ बढ़ा रिकवरी रेट
नई दिल्ली, भारत ने पिछले दिनों महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप बुरी तरह झेला है लेकिन अब रोज आने वाले संक्रमण के नए मामलों में कमी के साथ ही सक्रिय मामलों में आई कमी राहत का संकेत दे रही है। 2019 के अंत में चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में अब तक 3,06,63,665 लोग पॉजिटिव हुए और मौतों का आंकड़ा 4,04,211 हो गया है।
24 घंटों में 43,733 नए संक्रमित व 930 मौतें दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में देश में 43,733 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 930 संक्रमितों की मौत हो गई। देश में अब सक्रिय मामले कम होकर 4,59,920 रह गए हैं और 47,240 लोगों ने कोरोना को हरा दिया। सक्रिय मामलों में आज दर्ज कमी पिछले 102 दिनों में सबसे कम है। देश में मौजूदा सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.5 फीसद है। इसके अलावा अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसद हो गया।
42,33,32,097 सैंपलों की हुई टेस्टिंग
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जानकारी दी गई कि देश में मंगलवार तक कुल 42,33,32,097 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें से 19,07,216 सैंपल की टेस्टिंग केवल कल की गई। 16 जनवरी से देेश में वैक्सीनेेशन की की शुरुआत हुई और अब तक देश भर में कुल 36.13 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
रोज आने वाले संक्रमितों का दर 2.29 फीसद दर्ज किया गया। यह 16 दिनों की अवधि में तीन फीसद से कम रहा है। मंत्रालय के अनुसार साप्ताहिक संक्रमण दर घटकर 2.39 फीसद हो गया। अब तक देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,97,99,534 हो गया है जबकि मृत्यु दर 1.32 फीसद हो गया है।