जम्मू ड्रोन हमले के बाद भारतीय वायुसेना 10 एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदेगा
जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले के बाद भारतीय वायु सेना सतर्क हो गई है, जिसके तहत वायु सेना ने 10 काउंटर मानव रहित विमान प्रणाली प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। भारतीय वायु सेना ने एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए स्वदेशी कंपनियों से एक अनुरोध किया है। भारतीय वायु सेना इन प्रणालियों को विभिन्न एयरबेसों पर तैनात करेगा।
मानव रहित विमान प्रणाली का मुख्य काम विरोधियों के ड्रोन्स का पता लगाना, ट्रैक करना, पहचानना और बेअसर करना होगा। भारतीय वायु सेना इस मानव रहित विमान की डिलीवरी इसी साल के भीतर करना चाहता है। स्वदेशी उपकरण निर्माता कंपनिया ही इसमें बाग ले सकती है।
-व्हीकल माउंटेड सिस्टम
-सड़क और हवाई परिवहन योग्य
-तुरंत तैनाती और निकासी हो सके
-360 डिग्री कवरेज के साथ 5 किलोमीटर की रेंज