10 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मिलेगा पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना का लाभ, अब नाबालिग भी खोल सकते हैं खाता
डाकघर मासिक आय योजना एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें आप एक विशेष राशि का निवेश कर सकते हैं और हर महीने एक निश्चित ब्याज पा सकते हैं. वहीं ऐसा खाता कोई भी डाकघर में खोल सकता है. दरअसल कोई भी भारतीय निवासी खाता खोल सकता है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा तीन वयस्क संयुक्त रूप से इस तरह का खाता खोल सकते हैं. इसके अलावा 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी बच्चा अपने नाम पर पोमिस खाता खोल सकता है.
जानें खाते से जुड़ी बातें–
जमा- इस खाता को खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 1,000 रुपए है, लेकिन इसमें एक खाता धारक ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपए तक ही जमा कर सकता है. वहीं संयुक्त खाते में ये सीमा 9 लाख तक हो सकती है, जिसमें निवेश में सभी धारकों की बराबर हिस्सेदारी रहेगी.
ब्याज- खाता खोलने से पहले ये ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ब्याज का भुगतान खाता खोलने की तारीख से एक महीना पूरा होने पर किया जाता है. यदि आप हर महीने भुगतान किए गए ब्याज का दावा नहीं करते हैं, तो इस तरह के ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा. इसके अलावा निर्धारित सीमा से ज्यादा की कोई भी जमा राशि वापस कर दी जाएगी. वहीं कोई भी व्यक्ति अपने बचत खाते में ऑटो क्रेडिट के माध्यम से ब्याज भी निकाल सकता है.