कुशीनगर में काष्ठ आधारित उद्योग कल्याण समिति के लोगों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
कुशीनगर। काष्ठ आधारित उद्योग कल्याण समिति के तरफ से गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें बन विभाग द्वारा जारी लाइसेंस के नए काष्ठ उद्योग आधारित आरा मिल विनियर प्लाइवुड और औद्योगिक विकास के गति में बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। काष्ठ आधारित उद्योग कल्याण समिति के उपाध्यक्ष संजय तिवारी की अगुवाई में इससे जुड़े लोग डीएम कार्यालय पर एकत्रित हुए। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए मांग प्रधानमंत्री संबोधित नौ सूत्री मांग डीएम के गैर मौजूदगी में प्रभारी जिलाधिकारी को सौंपा।
कास्ट आधारित उद्योग कल्याण समिति के लोगों का कहना था कि उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा वर्ष 2018 के जारी लाइसेंस के निस्तारण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए उदय फाउंडेशन एजुकेशन ट्रस्ट मुजफ्फरनगर की जांच के अधिवक्ता हरीश साल्वे से पैरवी कराया जाए। इसके बाद अपनी नौ सूत्री प्रधानमंत्री संबोधित मांग डीएमके गैरमौजूदगी में प्रभारी जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान गोवर्धन यादव,नागेंद्र गौड़,छोटे लाल शर्मा,राम छबीला विश्वकर्मा,बृज किशोर यादव,केदार शर्मा,संध्या देवी,अनिल कुमार यादव,नरेंद्र शर्मा,सरिता शर्मा,नंदलाल,इंद्रजीत विश्वकर्मा,आरती देवी, रामेश्वर शुक्ला,जवाहरलाल,चांद तारा,छोटेलाल,रघुनाथ जायसवाल,अजय कुमार सिंह,विनोद कुमा,प्रेम कुमार श्रीवास्तव,गुलशन खातून,विश्वनाथ शर्मा आदि मौजूद रहे।