पीएम मोदी के साथ मीटिंग के बाद आज हो सकती है परिसीमन आयोग की बैठक
नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर की संसदीय और विधानसभा सीटों के क्षेत्रों के पुननिर्धारण की जिम्मेदारी संभालने वाले परिसीमन आयोग (डिलिमिटेशन कमीशन) की बुधवार को आंतरिक बैठक की संभावना है। इस बैठक की अध्यक्षता न्यायमूर्ति रंजना देसाई (सेवानिवृत्त), मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी सहित अन्य अधिकारी करेंगे। इसमें राजनीतिक दलों के साथ जल्द विचार-विमर्श की योजना को अंतिम रूप दिया जएगा।
परिसीमन आयोग (डिलिमिटेशन कमीशन) की आज एक आंतरिक बैठक होने की संभावना है, जिसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति रंजना देसाई (सेवानिवृत्त), मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी सहित अन्य अधिकारी करेंगे।
इससे पहले 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग दलों के 14 नेताओं के साथ मुलाकात की थी और राज्य की स्थिति पर चर्चा की थी। पीएम मोदी ने इस दौरान नेताओं से कहा था कि वह ‘दिल्ली की दूरी’ और ‘दिल की दूरी’ दोनों ही मिटाना चाहते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। वहीं, बैठक को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन, चुनाव, पूर्ण राज्य के दर्जा की बहाली, कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और डोमिसाइल जैसे मुद्दों पर खुली चर्चा हुई।