22 November, 2024 (Friday)

बीएसपी चीफ मायावती की उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब और दिल्ली पर भी नजर, बनाई यह रणनीति…

उत्तर प्रदेश के अलावा किसी भी राज्य में बहुजन समाज पार्टी सत्ता तक नहीं पहुंच सकी है, लेकिन पार्टी प्रमुख मायावती अपने संगठन को हर राज्य में सक्रिय रखना चाहती हैं। यहां यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी के बीच ही उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जनता की अनदेखी के आरोप लगाते हुए अपनी दिल्ली राज्य इकाई के कार्यकर्ताओं को सर्वसमाज को जोड़ने का जिम्मा सौंपा है। वहीं, इससे पहले पंजाब के बसपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार की अंतर्कलह याद दिलाते हुए शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन को एक-एक सीट पर प्रभाव में लाने का मंत्र दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को यहां लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। दिल्ली राज्य के प्रभारी व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने दिल्ली में संगठन को मजबूत करने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बसपा प्रमुख को बताया।

बीएसपी चीफ मायावती ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार किसी भी विरोधी पार्टी की हो, जनहित और जनकल्याण की ईमानदार कोशिश गायब हो गई है। केवल गरीब ही नहीं, सर्वसमाज का हर तबका अति दुखी और पीडि़त है। जनता कोरोना प्रकोप, बेरोजगारी और महंगाई की तिहरी मार झेल रही है। ऐसे विकट समय में सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल आदि जरूरी-बुनियादी वस्तुओं की कीमत को अनियंत्रित छोड़ देना घोर अनुचित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हिम्मत, लगन और समर्पण भाव से मिशनरी की तरह सर्वसमाज को जोड़ने के काम में जुट जाएं। पार्टी के काम के साथ-साथ जनता को टीकाकरण के लिए जागरूक करते रहें।

बसपा प्रमुख ने पिछले दिनों पंजाब इकाई की बैठक भी की। उसमें उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और बसपा के गठबंधन को ईमानदारी और निष्ठा से निभाते हुए हर एक सीट जीतनी है। वहां की जनता को भ्रष्ट और हर मामले में विफल कांग्रेस सरकार से मुक्ति दिलाना है। वैसे भी पंजाब की कांग्रेस सरकार आपसी झगड़े, खींचतान और अंदरूनी कलह में उलझकर जनता की अनदेखी कर रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बसपा प्रमुख मंगलवार को मध्य प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *