23 November, 2024 (Saturday)

Instagram: लॉन्च हुआ अब तक का सबसे काम का फीचर, डेस्कटॉप से भी शेयर कर सकते हैं पोस्ट

फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयर प्लेटफॉर्म Instagram ने अब तक का सबसे बड़ा और काम का फीचर लॉन्च कर दिया है। Instagram के यूजर्स लंबे समय से पोस्ट शेयरिंग के लिए डेस्कटॉप सपोर्ट की मांग कर रहे थे जिसे कंपनी ने आखिरकार पूरा कर ही दिया है। अब आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से भी Instagram पर कोई फोटो या पोस्ट शेयर कर सकते हैं।

Instagram के इस फीचर का इस्तेमाल फिलहाल कंप्यूटर और एपल Mac पर किया जा सकता है, लेकिन आईपैड के यूजर्स को अभी भी इंतजार करना होगा। Instagram के डेस्कटॉप वर्जन पर फोटो शेयर करते वक्त यूजर्स फिल्टर और एडिट के साथ वीडियो एडिट फीचर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। डेस्कटॉप वर्जन पर भी अब मोबाइल एप वाला एक्सपेरियंस मिलेगा।

इंस्टाग्राम के इस नए अपडेट की जानकारी जाने-माने सोशल मीडिया मैनेजर Matt Navarra (@MattNavarra) ने ट्वीट करते दी है। इसके अलावा अमर उजाला ने भी अपने स्तर पर इस फीचर को चेक किया जो कि सही निकला, हालांकि फिलहाल सभी प्रोफाइल के साथ यह फीचर काम नहीं कर रहा है। ऐसे में हो सकता है कि इंस्टाग्राम इस फीचर की टेस्टिंग कुछ यूजर्स के साथ कर रहा हो।

डेस्कटॉप से कैसे करें इंस्टाग्राम पर पोस्ट
सबसे पहले डेस्कटॉप वर्जन पर इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करें। इसके बाद राइट कॉर्नर में दिख रहे + आईकन पर क्लिक करें। इसके बाद उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको अलग-अलग साइज में क्रॉप करने का भी विकल्प मिलेगा। इसके बाद आपको कई तरह के फिल्टर भी मिलेंगे और फोटो को एडिट करने का भी विकल्प मिलेगा। इसके साथ GIFs का भी सपोर्ट मिलेगा।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *