सीए परीक्षा 2021: सुप्रीम कोर्ट 28 जून को सीए परीक्षा के ऑप्ट आउट ऑप्शन सहित अन्य मुद्दों पर करेगी सुनवाई, पढ़ें अपडेट
सीए परीक्षा 2021: सुप्रीम कोर्ट आगामी 28 जून, 2021को चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा के मामले में सुनवाई करेगी। इसके तहत सुप्रीम कोर्ट सोमवार को ऑप्ट-आउट विकल्प की मांग कर रहे मुद्दे सहित सीए परीक्षा में एक अतिरिक्त मौका देने के मामले में सुनवाई करेगी। इस संबंध में न्यायालय में याचिका एक एक्टिविस्ट और एडवोकेट अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने दायर की है। दरअसल छात्र कई दिनों से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) से सीए परीक्षा के मामले को देखने की मांग कर रहे थे। हालांकि,इस संबंध में संस्थान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी गई। इसलिए अब इस मामले की सुनवाई सोमवार की सुबह 10: 30 बजे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की तीन जजों की बेंच की अगुवाई वाली बेंच करेगी।
छात्रों ने सीए परीक्षा के संबंध में मुद्दा उठाते हुए कहा है कि परीक्षा में बैठने से पहले यह सुनिश्चित होना चाहिए कि छात्रों को टीका लगाया जाता है। इसके अलावा बिना किसी शर्त के सभी छात्रों के लिए ऑप्ट आउट विकल्प उपलब्ध होना चाहिए। यही नहीं परीक्षा चक्र को मर्ज नहीं किया जाना चाहिए। इसके बजाय, बाहर निकलने वाले छात्रों के लिए एक अतिरिक्त ऑप्ट आउट का ऑप्शन देना चाहिए। छात्रों के साथ उनकी चिंताओं को समझने के लिए एक संवाद होना चाहिए और फिर संस्थान को उसी के अनुसार परीक्षा के बारे में निर्णय लेना चाहिए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एपी इंटर परीक्षा 2021 के मामले की भी सुनवाई की थी। इस दौरान आंध्र प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इंटरमीडियट परीक्षा या एपी इंटर का रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा।