24 December, 2024 (Tuesday)

बदल गये Airtle के दो पॉप्युर रिचार्ज प्लान, पहले से 14GB ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा Amazon Prime का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

Airtel लगातार Jio को टक्कर दे रहा है। ऐसे में Airtel ने अपने दो प्री-पेड प्लान में बदलाव का ऐलान किया है। ये रिचार्ज प्लान 349 रुपये और 299 रुपये में आते हैं। इन प्लान को ज्यादा वैलिडिटी और ज्यादा डेटा के साथ पेश किया गया है। इन प्लान को Airtel की ऑफिशियल साइट पर लाइव कर दिया गया है। TelecomTalk ने Airtel के रिचार्ज प्लान में बदलाव की जानकारी दी है।

Airtel 349 प्लान.

Airtel के 349 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में ग्राहकों को 2GB रोजाना डेटा दिया जाता था। यह रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। ऐसे में पहले यूजर्स को कुल 56GB डेटा ऑफर किया जाता था। लेकिन अब इसी प्लान में इसी कीमत पर यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेली डेटा दिया जाएगा। इस तरह 28 दिनों की वैलिडिटी में कुल 70GB डेटा मिलता है। मतलब पहले के मुकाबले 14GB ज्यादा डेटा ऑफर किया जाता है। बाकी सारी सुविधाएं पुराने प्लान की तरह ही होंगी। मतलब आपको पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा मिलेगी। साथ ही Amazon Prime का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। यह फ्री एक्सेस केवल 28 दिनों के लिए होगा। इसके अतिरिक्त Airtel Xstream प्रीमियम और Wynk Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Airtel 299 प्री-पेड प्लान

Airtel ने अपने 299 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में भी बदलाव का ऐलान किया है। इस प्लान को 30 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है, जो पहले तक 28 दिनों की वैधता के साथ आता था। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इस प्लान में कुल 30GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है। इसके अलावा ग्राहकों को रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा Amazon Prime Video Mobile Edition का एक माह का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है. साथ ही अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हैलो ट्यून की सुविधा ऑफर की जाती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में फ्री Wynk Music, एक साल Shaw Academy कोर्स और FASTAG पर100 रुपये का कैशबैक मिलता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *