18 April, 2025 (Friday)

हर 10 में से 1 कोरोना मरीज को रिलायंस इंडस्ट्रीज में बनी ऑक्सीजन मुफ्त मिली- नीता अंबानी

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज  की गुरुवार को 44वीं सालाना आम बैठक को रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने संबोधित किया. नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल में किए गए कामों का उल्लेख किया. नीता अंबानी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने 5 मिशन शुरू किए हैं. इसके तहत मिशन ऑक्सीजन, मिशन कोविड इंफ्रा, मिशन अन्न सेवा, मिशन एंप्लाई केयर और मिशन वैक्सीन सुरक्षा शामिल हैं. एजीएम में नीता अंबानी ने  शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज रिलायंस देश के कुल 11% मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है. वह भी तब जबकि पहले कभी ऐसी ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं किया. उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने महज 2 हफ्ते में 1100 mt प्रतिदिन ऑक्सीजन का उत्पादन करने का रिकॉर्ड कायम किया है. अभी रिलायंस देश में एक ही स्थान पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों में से एक है. देश के हर 10 में से 1 कोरोना मरीज को रिलायंस इंडस्ट्रीज में बनी ऑक्सीजन मिल रही है. ये ऑक्सीजन उन्हें मुफ्त दे रहे हैं.

मुंबई में 250 बेड वाला कोविड डेडिकेटेड अस्पताल खड़ा कर दिया

नीता अंबानी ने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए मजबूत कोविड केयर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. हमने अपने मिशन COVID Infra से इसे हासिल करने की कोशिश की है. कोरोना आउटब्रेक के बाद कुछ दिनों में ही हमने मुंबई में 250 बेड वाला कोविड डेडिकेटेड अस्पताल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि जब कोविड की सेकेंड वेव आयी तो हमने एडिशनल 875 बेड स्थापित किये. पूरे देश में हमने कोविड केयर के लिए 2000 बेड का इंतजाम किया जो पूरी तरह से ऑक्सीजन सप्लाई से युक्त थे. उन्होंने कहा कि कोरोना से इस जंग में पूरी मेडिकल बिरादरी रियल हीरो है. उन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाई.

रोजाना 15,000 कोरोना टेस्टिंग क्षमता तैयार
नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने मिशन वैक्सीन सुरक्षा भी शुरू की है. इसके तहत ना सिर्फ रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवारों, बल्कि पार्टनर कंपनियों और उनके कर्मचारियों, रिटायर्ड कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन मुफ्त कराया गया. उन्होंने कहा कि हमने रोजाना 15,000 कोरोना टेस्टिंग क्षमता तैयार की है. नीता अंबानी ने कहा कि हमारा रिलायंस परिवार हमें हौसला देता है औऱ ये विशाल परिवार हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है.

7.5 करोड़ से अधिक जरूरतमंदों को भोजन कराया
नीता अंबानी ने Mission Anna Seva का जिक्र करते हुए कहा कि लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में हमने इस मिशन को शुरू किया ताकि जरूरतमंद लोगों को खाना मिल सके और उन्हें भूखा नहीं सोना पड़े. इंसानों के साथ हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई आवारा जानवर और मवेशी भी भूखा नहीं रहे. आज यह दुनिया में किसी भी कॉर्पोरेट द्वारा चलाया जाने वाला सबसे बड़ा फूड प्रोग्राम है. हमने अब तक 7.5 करोड़ से अधिक जरूरतमंदों को भोजन कराया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *