Share Market में हिट करेंगे दो और कंपनियों के IPO, इन्वेस्टमेंट से पहले जानें डिटेल
नई दिल्ली। Share market में इस हफ्ते दो और कंपनियों के IPO आने वाले हैं। इनमें Dodla Dairy के IPO में 50 करोड़ रुपये के शेयर होंगे। कंपनी के प्रमोटर्स इसके जरिए करीब 1 करोड़ के शेयरों की बिक्री करेंगे। इसका पब्लिक ऑफर 16 जून को खुलेगा। एक शेयर की कीमत 421 से 428 रुपए के बीच होगी। वहीं Krishna Institute of Medical Sciences (KIMS) Hospitals भी अपना IPO ला रही है, जो 16 जून को ओपन होगा। इनके अलावा Shyam Metalics और Sona Comstar का IPO अभी खुला है।
Dodla Dairy IPO details
Dodla Dairy Ltd को TPG नियंत्रित करती है। इसका ऑफर 16 जून से खुलकर 18 जून तक खुलेगा। कंपनी को इस डील से 470 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। ऑफर में Dodla Sunil Reddy के 4.12 लाख शेयर हैं जबकि Dodla Trust Family के 1.04 मिलियन शेयर हैं। वहीं Dodla Deepa Reddy के 3.27 लाख शेयर होंगे।
कंपनी के बारे में
कंपनी दूध और डेयरी आधारित प्रोडक्ट बेचती है। इसका Andhra Pradesh, Karnataka, Tamil Nadu और Telangana के बाजार में अच्छा होल्ड है।
कहां खर्च होगी IPO से आई रकम
Dodla Dairy IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल 32 करोड़ रुपए का कर्ज निपटाने में करेगी। कुछ रकम दूसरे खर्चों के लिए भी रखेगी।
प्राइस बैंड 815-825 रुपए प्रति शेयर
Krishna Institute of Medical Sciences (KIMS) Hospitals भी अपना IPO ला रही है, जो 16 जून को ओपन होगा। 2144 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कंपनी ने सेबी के पास प्रारंभिक पेपर दिए थे, जिसकी उसे इजाजत मिल गई है। कंपनी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सबसे बड़े कॉरपोरेट हेल्थकेयर ग्रुप में शामिल है। सेबी के पास फाइल डीआरएचपी के मुताबिक इस इश्यू में 200 करोड़ रुपये के ताजा शेयर शामिल हैं। साथ ही प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक 21340931 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्राइस बैंड 815-825 रुपए प्रति शेयर है।
Shyam Metalics IPO 14 जून को खुला
कंपनी का IPO 16 जून को बंद होगा। कंपनी ने कहा है कि IPO के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है। कंपनी ने अपने IPO का आकार 1,107 करोड़ रुपये से घटाकर 909 करोड़ रुपये कर दिया है।
IPO Lot size 45 शेयर
नए शेयरों की बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने और अपनी सहायक इकाई श्याम एसईएल एंड पावर के 470 करोड़ रुपये के कर्ज को निपटाने में करेगी। Shyam Metalics के आईपीओ का लॉट साइज 45 शेयरों का है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं। इसकी 3 स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। इसका Steel production 57 लाख टन है. फाइनेंशियल्स की बात करें तो कारोबारी साल 2020-21 के Q3 में कंपनी का राजस्व 3934 करोड़ रुपये था और मुनाफा 456 करोड़ रुपये रहा है।
5550 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
Sona BLW Precision Forgings (Sona Comstar) वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी है। इसका IPO भी 16 जून तक खुला रहेगा। कंपनी की IPO से 5550 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ब्लैकस्टोन की सहयोगी कंपनी Singapore VII Topco III Pte Ltd शेयरों की बिक्री कर रही है। कंपनी 1995 में बनी थी। यह गुरुग्राम की प्रमुख ऑटो टेक्नोलॉजी कंपनी है। कंपनी अमेरिका, यूरोप और चीन को भी निर्यात करती है।