16 जून से खुलेंगे लालकिला-ताजमहल समेत एएसआइ के सभी स्मारक
नई दिल्ली । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा संरक्षित स्मारकों व संग्रहालयों को 16 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं।
पिछले दिनों कोरोना के कारण राजधानी स्थित लाल किला, कुतुबमीनार व आगरा के ताजमहल समेत अन्य स्थलों को बंद कर दिया गया था। एएसआइ के देश में 3,693 स्मारक और 50 संग्रहालय शामिल हैं। सोमवार को जारी एएसआइ के आदेश के अनुसार, आगंतुक प्रवेश के लिए टिकट ऑनलाइन ले सकेंगे। स्मारक स्थल पर बार कोड स्कैन करके भी आनलाइन टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। स्मारक की खिड़की पर पैसे देकर टिकट नहीं लिया जा सकेगा। आदेश में कहा गया है कि आगंतुकों की भीड़ को नियंत्रित करते समय केंद्र और राज्य सरकारों, मंत्रलयों और विभागों द्वारा जारी उचित दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एएसआइ ने 15 अप्रैल को एक आदेश में इन स्मारकों को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया था। बाद में इसे 15 जून तक बढ़ा दिया था। एएसआइ के दिल्ली सर्कल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम पर्यटकों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखेंगे।