रायबरेली में सिपाही का घूस लेते वीडियो वायरल, अवैध मिट्टी खनन कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत
रायबरेली । मिल एरिया थाने में तैनात सिपाही का घूस लेते वीडियो वायरल हो गया। एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। हल्का दारोगा की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कांशीराम कॉलोनी के पास अवैध मिट्टी खनन हो रहा था। इसके एवज में सिपाही शिव कुमार ने ठेकेदार से दस हजार रुपये घूस मांगे। ठेकेदार ने उसे छह हजार रुपये दिए थे। रिश्वत लेते वक्त किसी ने सिपाही का वीडियो बना लिया और इसे इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही कप्तान ने सीओ सिटी महिपाल पाठक को जांच सौंपी। उनकी रिपोर्ट में घूस लेने की बात सामने आ गई, जिसके बाद सिपाही को निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ मामला भी पंजीकृत कराया गया है। हल्का दारोगा मान सिंह की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है।
रात में होता है अवैध खनन
अवैध मिट्टी खनन लगभग सभी थाना क्षेत्रों में हो रहा है। खासकर थाने के सीमावर्ती गांवों में इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। रात के अंधेरे में मशीनें लगाकर खनन किया जा रहा है। बताते हैं कि संबंधित थानों की पुलिस खनन माफिया से साठगांठ कर इस अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही है। माफिया मुंहमांगे दाम पर मिट्टी बेचकर मालामाल हो रहे हैं। सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, उसके खिलाफ केस भी पंजीकृत करा दिया गया है। अनुशासनहीनता और रिश्वतखोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।