28 November, 2024 (Thursday)

अधिवक्ता की पत्नी को बचाने के ल‍िए ब‍िछाया था जाल, जान‍िए क्‍या थी प्‍लान‍िंग

लखनऊ । सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र से बीते छह जून को अधिवक्ता की पत्नी प्रीती का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। अपहर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। प्रीती के अपहरण के बाद ही उनके पति अनुराग के पास एक करोड़ की फिरौती के लिए फोन आने लगे। अनुराग ने जब इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की तो पुलिस ने प्लानिंग की। फिरौती की रकम कम करने की बात कहकर अपहरणकर्ताओं को उलझाए रखा। हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने आनन-फानन मुकदमा दर्ज कर लिया। एसटीएफ और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की क्राइम टीम ने मंगलवार देर रात अपह्रर्त महिला को बरामद कर एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीमें वारदात में शामिल 10 अन्य बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं। अंसल सिटी निवासी अनुराग शुक्ला हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनकी पत्नी प्रीती बीते छह जून को घर के बाहर टहल रही थीं। इस दौरान कार सवार बदमाश असलहे के बल पर उनका अपहरण कर ले गए थे। प्रीती के भाई एडीजे हैं। बदमाशों ने प्रीती को सकुशल छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। आनन फानन पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर एसटीएफ और पुलिस कमिश्नर की क्राइम और सर्विलांस टीम को लगाया गया। मंगलवार देर रात एसटीएफ और पुलिस कमिश्नर की क्राइम टीम ने संयुक्त अभियान में लोकेशन और मुखबिर की सूचना पर मोहनलालगंज के हरवंशगढ़ी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्रीती को बरामद कर लिया और एक अपहरणकर्ता संतोष चौबे को दबोच लिया। देर रात तक पुलिस अपहरण कर्ता से पूछताछ करती है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि प्रीती को बरामद कर अपहणकर्ता संतोष चौबे को गिरफ्तार किया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *