25 November, 2024 (Monday)

अमेरिका भारत को दे वैक्‍सीन की अतिरिक्‍त खुराक, महामारी से लड़ने में करे हर संभव मदद- ब्रेड

वाशिंगटन । अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍य ब्रेड वेन्‍स्‍ट्रप ने कहा है कि भारत अमेरिका का करीबी रणनीतिक साझेदार है। इसलिए अमेरिका को भारत की महामारी से लड़ने में हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन से अपील की है कि भारत को इस महामारी पर विजय पाने के लिए वैक्‍सीन की अतिरिक्‍त खुराक दी जानी चाहिए। उनका ये भी कहना है कि ऐसे समय में जबकि हम अपने दोस्‍तों और साझेदारों पर विचार कर रहे हों जरूरी ये भी है कि अमेरिकी बौद्धिक संपदा और नवाचारों की रक्षा की जाए। ब्रेड ने इस बात पर खासा जोर दिया हे कि भारत को इस महामारी से उबरने के लिए अमेरिकी मदद की सख्‍त जरूरत है। हमारे पास इस बात का पूरा अवसर है कि हम वहां पर और पूरी दुनिया में जहां भी हमारी सख्‍त जरूरत है, कोविड वैक्‍सीन की सप्‍लाई कर उनकी मदद कर सकें।

ब्रेड ने अमेरिका की मदद के बाबत एक ट्वीट किया है जिसमें उन्‍होंने ये बाते कही हैं। उनका कहना है अमेरिका ने कारगर, सुरक्षित वैक्‍सीन को रिकॉर्ड समय में तेजी से भेजा है। इसमें उन्‍होंने ये भी कहा है कि अमेरिकी सरकार को देश में हो रहे शोध को भी सुरक्षित करना चाहिए। इसके अलावा पूरी दुनिया में जहां भी कहीं अमेरिकी मदद की दरकार है और अमेरिकी साझेदार है, को मदद दी जानी चाहिए। को से जानी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *