उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को वापस मिला ‘ब्लू टिक’, ट्विटर ने सही की अपनी गलती
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हटा ‘ब्लू टिक’ वापस आ गया है। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ने अपनी गलती में सुधार कर लिया। हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दो प्रमुख नेताओं अरुण कुमार व सुरेश सोनी का अकाउंट अब तक अनवेरिफाइड ही है। बता दें कि इस ब्लू टिक से अकाउंट को वेरिफाइड माना जाता है। अभी इसे लेकर ट्विटर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
शनिवार सुबह ट्विटर द्वारा उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स गुस्सा और नाराजगी जाहिर करने लगे थे। उपराष्ट्रपति के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो शीर्ष नेताओं अरुण कुमार व सुरेश सोनी के ट्विटर अकाउंट से भी वेरिफाइड करने वाला ब्लू टिक हटा लिया गया है। इसके पीछे का कारण अब तक पता नहीं है। गौर करने वाली बात है कि उपराष्ट्रपति ने 23 जुलाई 2020 को अंतिम ट्वीट किया था वहीं संघ के दोनों नेताओं के अकाउंट में एक भी ट्वीट पोस्ट ही नहीं किया गया है।