सोनिया गांधी को कांग्रेस कमेटी ने सौंपी चुनावी हार की रिपोर्ट, पार्टी को दोबारा मजबूत बनाने की दी है सलाह
नई दिल्ली, एएनआइ। पांच राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मिली हार पर तैयार की गई रिपोर्ट मंगलवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को मिल गई। यह रिपोर्ट पांच सदस्यीय कांग्रेस कमेटी ने तैयार की है। इस रिपोर्ट में हार का कारण बने पार्टी के प्रदर्शनों का जिक्र है। सूत्रों के अनुसार कमेटी ने असम, केरल, पश्चिम बंगाल व पुडुचेरी में हार के बाद पार्टी को दोबारा मजबूत बनाने के लिए कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिए हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण इस कमेटी के प्रमुख हैं । वहीं मनीष तिवारी , विनसेंट पाला , सलमान खुर्शीद और एस जोतीमानी कमेटी के सदस्य हैं।