24 November, 2024 (Sunday)

बंद हो गया है Aadhaar में दिया पुराना मोबाइल नंबर तो ऐसे करें नया नंबर अपडेट, जानिए सबसे आसान तरीका

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आजकल सभी जरूरी सुविधाओं के लिए बेहर जरूरी डाक्यूमेंट हो चुका है। सरकारी स्कीम की सुविधा प्राप्त करनी हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना बिना आधार के कुछ मुमकिन नहीं है। आधार से जुड़ी सभी सुविधाओं का फायदा लेने के लिए सबसे जरूरी है आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर होना। इसकी वजह यह है कि जब भी आप अपने आधार नंबर की मदद से कोई काम करना चाहते हैं, तो उसके वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आता है। यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आता है।

ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो आधार को वेलिडेट करने के लिए आने वाला ओटीपी आपके पुराने नंबर पर ही आएगा। यानी आप ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ कोई प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं कर पाएंगे।

Aadhaar में ऐसे करें नया नंबर अपडेट
>> सबसे पहले आपको आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा।
>> इसके बाद आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरना होगा।
>> जिस मोबाइल नंबर को आपको अपडेट करना होगा उस नंबर को इस फॉर्म पर भर दें। फिर फॉर्म को जमा कर दें।
फिर प्रमाणीकरण के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक्स देना होगा।
>> इसके बाद कार्यपालक द्वारा आपको एक रीसीट दी जाएगी।
>> इस रीसीट में आपको एक रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा।
>> URN का इस्तेमाल कर आप अपना अपडेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
>> बता दें कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको नया आधार कार्ड लेने की भी जरूरत नहीं है।
>> जब आपका नया मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जाएगा तो आपको आधार के उसी बदले हुए मोबाइल नंबर पर OTP रीसीव होने लगेंगे।
>> अगर आपको आधार का अपडेट स्टेटस देखना है तो आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर भी जान सकते हैं।

Aadhaar में फोन नंबर अपडेट कराने के लिए नहीं चाहिए होगा कोई डॉक्यूमेंट
अगर आप अपने आधारत कार्ड में अपना मोबाइल नंबक अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको किसी तरह का कोई दस्तावेज पेश नहीं करना होगा। आपको सिर्फ आधार अपडेट फॉर्म भरना होगा। इसमें आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही शुल्क जमा करना होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *