24 November, 2024 (Sunday)

MP Police Constable Recruitment 2020 : एमपी पुलिस में कांस्टेबल की 4000 भर्तियां, MPPEB ने जारी किया शॉर्ट नोटिफिकेशन

MP Police Constable Recruitment 2020 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने राज्य पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। बोर्ड ने 4000 वैकेंसी का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। ये पद आगे जाकर घट-बढ़ भी सकते हैं। कुल वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 07 जनवरी और लिखित परीक्षा की तिथि 06 मार्च निर्धारित की गई है।

25 नवंबर को जारी होने वाले विस्तृत नोटिफिकेशन में उम्मीदवार योग्यता, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य डिटेल देख सकेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां
एमपी पुलिस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 25 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 24 दिसंबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट – 07 जनवरी 2021
आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट – 12 जनवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट – 06 मार्च 2021

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती की वैकेंसी डिटेल्स 

4000 vacancies

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल पदों के लिए 10वीं 12वीं की शैक्षणिक योग्यता मांगी जा सकती है।

आयु सीमा 
न्यूनतम – 18 वर्ष और अधिकतम – 33 वर्ष ।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।

चयन
संभवत: अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *