24 November, 2024 (Sunday)

बंगाल और कंगना के मुद्दे पर फूट- फूटकर रोईं पायल रोहतगी, कहा- मोदी जी आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं न?

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही कई हिंसक घटनाएं देखने को मिली हैं। जिन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी- अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया, जिसके बाद कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। इस पूरे मामले पर अभिनेत्री पायल रोहतगी का एक वीडियो सामने आया है।

फूट- फूटकर रोईं पायल रोहतगी
पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पायल फूट फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही पायल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी पूरे मामले पर कार्रवाई करने की अपील कर रही हैं। पायल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेबस महसूस कर रही हूं
वीडियो में पायल कहती हैं, ‘काफी दिनों से मैं हेल्पलेस फील कर रही हूं, बहुत सारी पर‍िस्थ‍ित‍ियों में.. मगर मैं अपने आप को स्ट्रॉन्ग रखती हूं, क्योंकि अगर मैं खुद को स्ट्रॉन्ग नहीं रखूंगी तो बहुत सारी चीजें गलत हो जाएंगी। अगर मैं स्थिर नहीं रही तो कई सारी चीजें गलत हो जाएंगी। आप सभी ने सिर्फ मेरी स्ट्रॉन्ग साइड देखा है लेकिन मैं भी हेल्पलेस फील करती हूं, जब मुझे सही सलाह नहीं मिलती और अब बंगाल से आ रही तस्वीरों को देखकर लाचार महसूस कर रही हूं। मुझे वह पसंद नहीं आ रहा है।’

मोदी जी आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं न? 
वीडियो में पायल आगे कहती हैं, ‘क्या कर रही है सरकार, मोदी जी आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं न? अमित शाह जी आप हमारे देश के गृहमंत्री हैं न? वह मासूम हिंदू लोगों की बली क्यों चढ़ा रहे हैं, जिन्होंने आपको सपोर्ट किया। आप सत्ता में नहीं आए, ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं लेक‍िन उन मासूम लोगों की क्या गलती जिन्होंने आपको सपोर्ट किया।’

कंगना के ट्विटर सस्पेंड पर क्या बोलीं पायल
वीडियो में पश्चिम बंगाल के मामले के अलावा कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने पर पायल बोलीं, ‘कंगना का ट्व‍िटर अकाउंट क्यों हटा दिया गया। उसने ऐसा तो कुछ गलत लिखा नहीं होगा। हम सरकार में नहीं है लेक‍िन मोदी जी आप तो प्रधानमंत्री हैं न? आप क्यों नहीं बचा रहे हैं उन्हें, जिनको इतने बुरे तरीके से मारा जा रहा है। मह‍िलाओं का दुष्कर्म किया जा रहा है। ममता बनर्जी आप जीत गईं, आप भी एक औरत हैं, आपके सामने क्या यह तस्वीरें नहीं आ रही हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

भगवान देख रहा है
वीडियो के अंत में पायल कहती हैं, ‘इंसान‍ियत के नाते आप क्यों उन्हें नहीं बचा रहीं। कौन कर रहा है, आपके ही वर्कर्स ऐसा कर रहे हैं। यह सही नहीं है, भगवान देख रहा है। इन सबकी मौत का जिम्मेदार आप लोग कहलाएंगे मोदी जी, अमित शाह जी… अगर आप कोई एक्शन नहीं लेते। बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो।’ गौरतलब है कि पायल के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *