02 November, 2024 (Saturday)

लखनऊ के पूर्व मेयर और यूपी विधान सभा के पूर्व सदस्य और मशहूर इतिहासविद दाऊजी गुप्ता जी की मौत पर रॉयल फैमिली ऑफ़ अवध के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने उन्हें खिराजे अक़ीदत पेश किया।

लखनऊ के पूर्व मेयर और यूपी विधान सभा के पूर्व सदस्य और मशहूर इतिहासविद दाऊजी गुप्ता जी की मौत पर रॉयल फैमिली ऑफ़ अवध के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने उन्हें खिराजे अक़ीदत पेश किया।

लखनऊ : लखनऊ के पूर्व मेयर और यूपी विधान सभा के पूर्व सदस्य और मशहूर इतिहासविद दाऊजी गुप्ता जी की मौत पर रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने उन्हें खिराजे अकीदत पेश किया। उन्होंने आगे कहा की उनकी मौत से जो खिला पैदा हो गया है उसकी भरपाई न मुमकिन है। नवाबजादा रज़ा ने आगे कहा की डॉक्टर गुप्ता ने सबको को छोड़ कर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। डॉक्टर गुप्ता बसलाहियत और काबिल इंसान थें और सभों के दुख दर्द में बराबर शरीक रहते थें। मजहबी कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थें ! नवाबजादा रज़ा ने आगे बताया की वो हमारे सल्तनत मंजिल, निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड, लखनऊ में होने वाले बज्मे मोसालमा में भी हिस्सा लिया करते थें। वो मेहमान खुशुसी की हैसियत से भी सल्तनत मंजिल के मोसालमा में शामिल हुएं और उन्हें खान बहादुर नवाब सय्यद हामिद हुसैन खान अवार्ड से भी सरफराज किया गया था। नवाबजादा रज़ा ने आगे कहा की रज़ा लाइब्रेरी, रामपुर ने बाल्मिकी रामायण पर तीन वॉल्यूम में जो किताबें जो arbic और हिंदी टेक्स्ट में निक!ली थी फोटोग्राफ्स के साथ उस अवसर पर भी मुझे उनके साथ बुक रिलीज  पर साथ  देने का मौका मिला !

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *