मथुरा में मुठभेड़: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस हाईजैक कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर बस हाईजैक कर यात्रियों से लूटपाट की घटना का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए बदमाशों के तीन साथी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
मथुरा जिले में थाना सुरीर पुलिस और एसओजी ने मंगलवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन लुटेरों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। 22 दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरीर में हाईजैक करके बस यात्रियों से लूट और अन्य लूट की वारदात करना कबूल किया है। बदमाशों के कब्जे से 57 हजार रुपये की नकदी, दो बाइकें और हथियार बरामद किए गए हैं।
एसपी देहात ने बताया कि कोतवाल राजित वर्मा और एसओजी प्रभारी धीरज गौतम ने मुठभेड़ में योगेश निवासी ग्राम ककरेटिया, राया, दुष्यंत उर्फ कान्हा निवासी हवेली, राया और गौरव निवासी रुक्मिणी विहार, वृंदावन को गिरफ्तार किया है।
ये बदमाश हुए फरार
पकड़े गए लुटेरों के साथ नीरज, नरेश और भोलू निवासी गढ़ी रूपा राया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के 57,800 रुपये, दो बाइक, एक स्कूटर, मोबाइल, दो तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किए गए हैं।
एडीजी और आईजी आगरा कर रहे थे निगरानी
एक्सप्रेसवे पर बस हाईजैक करके यात्रियों से लूटपाट की वारदात की गूंज लखनऊ तक सुनी गई थी। इस वारदात के खुलासे के लिए एडीजी आगरा जोन, आईजी आगरा जोन पूरी निगरानी किए हुए थे। मथुरा पुलिस पर दबाव था कि हर हाल में खुलासा होना चाहिए। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही तीन फरार लुटेरों को गिरफ्तार करके अन्य लूटों का भी खुलासा हो सकता है।
इन वारदात को दिया था अंजाम
पड़के गए बदमाशों ने कोतवाली सुरीर क्षेत्र में बस हाईजैक करके यात्रियों से लूटपाट, थाना बलदेव में एक हजार रुपये की नकदी लूट, थाना मांट में ट्रैक्टर चालक से एक मोबाइल फोन लूटा, थाना महावन में बाइक लूट की घटना का कबूल किया है।
पांच अप्रैल को यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरीर में बस को हाईजैक करके बस यात्रियों से 1.66 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लूट की वारदात के खुलासे के लिए एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने एसपी देहात श्रीशचंद समेत कई टीमों को लगाया था। 22 दिन बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ में तीन लुटेरों को पकड़ लिया है।