24 November, 2024 (Sunday)

UP Panchayat Election 2021: अलीगढ़ में प्रधान पद प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव निरस्त कराने की अपील

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद हैं। 17 जिलों में हो रहे चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने केंद्रों पर तैनात हैं। इस फेज में कुल 19035 मतदान केंद्र और 48554 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। कुल 2 करोड़ 98 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग इस चरण में कर सकेंगे। चतुर्थ चरण के 17 जनपदों में 738 जिला पंचायत वार्ड के जिला पंचायत सदस्यों के लिए 10679 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 18356 क्षेत्र पंचायत वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 85408 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह इन 17 जिलों में 14111 ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए 114400 उम्मीदवार मैदान में हैं। अलीगढ़: छिटपुट हंगामे के बीच जिले में 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान

अलीगढ़ में छठवें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में आज जिले के 2969 मतदान स्थलों पर 15858 प्रत्याशियों के लिए सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि इस बीच अतरौली के बिजौली ब्लाक के धौर्रा प्रेम नगर के बूथ संख्या 111, 112 पर हंगामा हो गया। दो प्रत्याशी गुटों में झगड़ा मतदान को लेकर हुआ। आनन-फानन वहां फोर्स पहुंची। हंगामे को शांत करते हुए मतदान को सुचारू रखा गया। सभी जोनल और सुपर मजिस्ट्रेट अधिकारी निरीक्षण में जुटे।

 

वहीं अलीगढ़ के बरौली से विधायक ठाकुर दलवीर सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसके बावजूद अपने स्वास्थ्य की चिन्ता न करते हुए गांव की सरकार चुनने के लिए बरौली विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने अपने पैतृक गांव हीरापुर वीरपुरा पहुंचकर प्रातः 8.00 बजे अपने पौत्र अजय सिंह व विजय सिंह के साथ मतदान किया।

 

गांववालों की चुनाव निरस्त कराने की अपील

अलीगढ़ के जवां क्षेत्र के नगौला में प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत होने पर ग्रामीणों ने मतदान निरस्त कराने की अपील की है। गांववालों ने मतदान केंद्र पर भारी विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों से मतदान निरस्त कराने की अपील की है। प्रधान पद प्रत्याशी कौशल प्रजापति की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया की पूर्व संध्या पर मौत हो गई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *