23 November, 2024 (Saturday)

ताइवान को लेकर फिर चीन की अमेरिका को धमकी, कहा- आग से खेलने की कोशिश ना करे

अमेरिका के ताइवान से नजदीकी बढ़ाने और उसके अधिकारियों की आवाजाही बढ़ाने पर चीन ने धमकी दी है कि वह आग से खेलने की कोशिश न करे। चीन ताइवान पर अधिकार जताता रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को चीन की निरंतर दखलंदाजी बढ़ने के कारण ताइवान से संबंध मजबूत करने के संबंध में गाइडलाइन जारी की थी।

इसकी जानकारी के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने कहा कि उन्होंने अमेरिका से अपनी कड़ी आपत्ति जताई है। चीन ने अमेरिका से कहा है कि वह आग से खेलने की कोशिश न करे। ताइवान के मामले को वह समझदारी से हल करे, न कि ताइवान से नजदीकी बढ़ाए। अमेरिका का यह निर्णय ताइवान के स्वतंत्रता समर्थकों को गलत संकेत देगा। इससे चीन और अमेरिका के संबंध भी सामान्य नहीं रहेंगे।

ताइवान चीन का सबसे ज्यादा संवेदनशील मुद्दा है। अमेरिका ताइवान में ऐसे कार्य कर रहा है, जो वहां के स्वतंत्रता समर्थकों को बढ़ावा दे रहे हैं। ताइवान की राष्ट्रपति त्से इंग वेन पहले ही कह चुकी हैं कि ताइवान स्वतंत्र राष्ट्र है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *